kaitreena kaif
kaitreena kaif

Why did Katrina Kaif and Vijay Sethupathi make headlines for their 60 crore film collection? Sriram Raghavan reveals the secrets

Katrina Kaif and Vijay Sethupathi starrer Merry Christmas: साउथ सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) इन दिनों शाहरुख खान के साथ​ फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं. इस ​बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. श्रीराम राघवन की ​इस फिल्म में वे कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर में विजय और कैटरीना की जोड़ी लोगों को अट्रैक्ट कर रही है. इस फ्रेश पेयरिंग को कास्ट करने के लिए पीछे निर्देशक श्रीराम राघवन की एक खास वजह थी.

फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ 15 दिसम्बर 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ नजर आएंगे. वहीं, संजय कपूर, राधिका सरथकुमार, टीनू आनंद, विनय पाठक आदि भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. 60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दो भाषाओं में बनी है. फिल्म को लेकर हाल ही श्रीराम राघवन ने न्यूज18 से बातचीत की और इसकी डिटेल्स शेयर कीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here