एमीवे #Emiway bantai, ने कम समय में नाम कमा लिया, 13 नवंबर 1995 को बेंगलुरु में जन्मे एमीवे का असली नाम बिलाल शेख है. उन्हें प्यार से शाहरुख शेख भी कहा जाता है. रैपर, सिंगर, डांसर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिक कंपोजर जैसे स्किल्स से भरपूर एमीवे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘गली बॉय’ में भी नजर आ चुके हैं.