Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

ऋतिक रोशन ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज डेट का जिक्र किया है. वे लिखते हैं, ‘फाइटर, 25 जनवरी 2024 और ‘फाइटर’ रिलीज होने में 7 महीने बाकी हैं.’ एक्टर के फैंस ने जब यह फोटो देखी, तो उन्होंने ‘फाइटर’ की टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मैवरिक’ से तुलना कर डाली. एक यूजर लिखता है, ‘टॉप गन की कॉपी, बॉलीवुड का चिरपरिचित अंदाज.’ दूसरा यूजर बोला, ‘क्या टॉप गन की रीमेक है?’ तीसरा यूजर कहता है, ‘सस्ता टॉप गन.’ चौथा यूजर कहता है, ‘टॉप गन मैवरिक का इंडियन वर्जन है क्या?’

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ से अपने किरदार की एक नई झलक दिखाकर फैंस को रोमांचित कर दिया है. इस फिल्म से ऋतिक रोशन का यह पहला लुक है. फोटो में, ऋतिक को सैनिक की यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है. उन्होंने बगल में खड़े फाइटर जेट पर हाथ रखा हुआ है. वे कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हैं और एयरक्राफ्ट को देख रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here