बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने टीवी की दुनिया को हिलाकर रख दिया

0
168

कुछ साल पहले एक ऐसा रियलिटी शो प्रसारित हुआ था, जिसने लोगों की जिंदगी और सोच को झकझोर कर रख दिया था. इस शो से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने टीवी की दुनिया को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने शो को होस्ट किया था.आपने फिल्म ‘लगान’, ‘तारे जमीं पर’, ‘धूम’, ‘3 ईडियट्स’ जैसी फिल्मों में आमिर खान के कई रूप देखे होंगे. शो ‘सत्यमेव जयते’ में भी उनका एक अलग अंदाज नजर आया था. शो ने लोगों की जिंदगियों को गहरे तक छुआ. लोग उनका शो देखकर रोए, हंसे और कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित हुए. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें इस शो से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ बनाने का आइडिया मिला.

आमिर खान साल 2014 में ‘सत्यमेव जयते’ का सीजन 3 होस्ट कर रहे थे, जिसके एक एपिसोड में दो लड़कियों से लोगों को परिचित कराया गया. आमिर ने बताया कि कैसे इन दोनों लड़कियों ने मुश्किलों का सामना करते हुए इतिहास रचा है. वे दो लड़कियां थीं- पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट. आमिर खान की ‘दंगल’ गीता और बबीता फोगाट की जिंदगी पर बनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here