Hrithik Roshan-Jr NTR War 2 Release Date
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर 2 को लेकर इन दिनों खासा बज है। अभी तक मेकर्स ने इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। मगर खुद ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस फिल्म को लेकर बड़ा इशारा दे चुके हैं। दोनों सितारों ने बीते दिनों ही ट्विटर पर वॉर 2 में साथ काम करने का इशारा अपनी बातों से दे दिया। फिल्मी हलकों में चर्चा है कि जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की इस अपकमिंग हाई एक्शन ड्रामा फिल्म को मेकर्स 25 जनवरी 2025 को रिलीज करने की तैयारी में हैं। ऐसे में ये फिल्म जल्दी ही दर्शकों के बीच पहुंचने का इशारा दे रही है। इस फिल्म को बॉलीवुड के सबसे बड़ी फिल्म निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स बना रही है।