मुंबई
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश के बुधाना में 19 मई 1974 को हुआ था. अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे नवाज ने कैमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने कैमिस्ट के तौर पर वडोदरा में काम किया था. इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन कर लिया था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी’ (Nawazuddin Siddiqui Birthday) ये नाम लेते ही आपके दिमाग में एक ऐसे कलाकार की छवि उभर जाती होगी, जो हर किरदार में अपनी जान डाल देता है. परफेक्शन की हद तक जाने के लिए ये कलाकार कई दिनों तक किरदार में ढलने की कोशिश करता है. यही कारण है कि चाहे रोल छोटा हो या बड़ा हर फिल्म में नवाज इम्प्रेस करते हैं. बड़े कलाकारों से लेकर फेमस डायरेक्टर्स तक इनकी एक्टिंग का लोहा मानते हैं. इतना ही नहीं इनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां इनकी कायल हैं.
Kah di dil ki baat, Nawazuddin Siddiqui was shy – Fell in love with ‘Faisal’ of ‘Gangs of Wasseypur’