bollywood best bollywood movies flopped on box office
bollywood best bollywood movies flopped on box office

बॉलीवुड फिल्मों की सफलता का प्रमाण सबसे पहले बॉक्स ऑफिस पर दिख जाता है. हालांकि ये अंतिम फैसला नहीं है कि फिल्म हिट रहेगी या फिर फ्लॉप हो जाएगी. ऐसी कई फिल्में रहीं जो रिलीज के साथ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. लेकिन बाद में माउथ पब्लिसिटी ने इन फिल्मों को सफल बनाया और कुछ फिल्में तो टीवी पर हिट रहीं. इतना ही नहीं बाद में कुछ फिल्में इतनी क्लासिक बन गईं कि उन्हें बेस्ट फिल्मों में भी गिना जाने लगा. इसका सबसे बड़ा उदाहरण आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ भी है.

मेरा नाम जोकर: राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट मेरा नाम जोकर साल 1970 में रिलीज हुई थी. लेकिन बाद में ये फिल्म हिट हो गई. साथ ही टीवी पर भी इस फिल्म को खूब देखा गया. रूस में भी ये फिल्म काफी पसंद की गई. सलमान खान और आमिर खान स्टारर फिल्म अंदाज अपना अपना साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी थियेटर्स में दर्शकों की वाट जोहनी पड़ी लेकिन लोगों ने इस कॉमेडी फिल्म को स्वीकार नहीं किया. फिल्म रिलीज के साथ ही फ्लॉप घोषित हो गई. हालांकि जब ये फिल्म टीवी पर प्रीमियर की गई तो इसे लोगों ने खूब पसंद किया. साथ ही देखते ही देखते ये फिल्म लोगों की फेवरिट फिल्मों में जगह बना गई.

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म रॉकेट सिंह कब आई कब चली गई किसी को कानों कान हवा नहीं लगी. फिल्म को प्रमोट नहीं किया गया था. जिसका नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ा. फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. हालांकि जब ये फिल्म टीवी पर रिलीज हुई तो काफी पसंद की गई. साथ ही रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here