बाराबंकी

पूरेडलई क्षेत्र के पायका मैदान रानीमऊ में मंगलवार को सांसद खेल स्पर्धा के तहत दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल में दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पहले राज्यमंत्री सतीश शर्मा व कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन किया।

मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय बारिनबाग के स्काउट के बच्चों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। मंत्री ने कबड्डी की टीमों का हाथ मिलवा कर खेलों की शुरुआत की। उन्होने कहा कि खेल का मैदान सामाजिक समरसता एवं सद्भाव पैदा करने का सबसे अच्छा स्थान है, जहां खिलाड़ी जाति, धर्म, उम्र आदि का भेद-भाव भूलाकर खेल स्पर्धा में भाग लेते हैं। जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है।

(Scout children of Model Upper Primary School, Barinbagh took a march past and saluted. The Minister started the games by shaking hands of the Kabaddi teams. He said that the playground is the best place to create social harmony and harmony, where players forget the discrimination of caste, religion, age etc. and participate in sports events. Due to which a good message goes in the society).

कहा कि सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की एक अनोखी पहल है। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्ति किया। खेल प्रतियोगिता में दो दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया।कबड्डी प्रतियोगिता में अजईमऊ, व सरायबरई के बीच खेले गए मुकाबले में अजईमऊ की टीम ने जीत हासिल की वहीं रानीमऊ उदईमऊ के बीच हुए कबड्डी के मैच में रानीमऊ की टीम विजई रही।

खो-खो प्रतियोगिता में महिला वर्ग में खेतासराय व सरायबरई के बीच हुए मुकाबले में खेतासराय की छात्राओं ने जीत हासिल की।वॉलीबॉल मैच में करोनी व अरसंडा के बीच खेले गए मुकाबले में करोनी की टीम ने विजय प्राप्त की ।वहीं दूसरे मुकाबले में खेतासराय की टीम ने रानीमऊ की टीम को पराजित किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता,वीरेंद्र पांडे प्रवेश मौर्या राम अक्षवर लोधी अमित मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here