उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्यमंत्री ने उद्यमियों को एमओयू का किया वितरण

बाराबंकी

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि व्यापारियों के साथ-साथ बैंक एवं विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जनपद में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना करें। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत चयनित स्टाॅल उद्योग की चर्चा पूरे भारत में हो रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि बाराबंकी जनपद में व्यापार की असीम सम्भावनायें है।

हमारा जनपद राजधानी के अत्यन्त करीब होने के नाते इसका लाभ जनपद को अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज जो निवेशक है जिन्होंने इस जनपद पर विश्वास जताया है उन सभी लोगों को मैं धन्यवाद देना चाहता हॅू। राज्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों को किसी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जायेंगी। निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से उद्योग स्थापना की सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जायेंगी।

(As our district is very close to the capital, the district will definitely get its benefit. He said that today I would like to thank all the investors who have reposed faith in this district. The Minister of State said that entrepreneurs will not be allowed to face any kind of problem. All facilities for setting up industries will be made available through the Nivesh Mitra portal.)

राज्यमंत्री ने जनपद में ओडीओपी, स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया साथ ही उन्होंने नगर पालिका के टाउन हाल में सूचना विभाग बाराबंकी द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

समारोह में उद्यमियों को एमओयू का वितरण-उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए समारोह में 51 लाख रूपये की लागत से वस्त्र उत्पाद के लिए मंयक जैन, 25 लाख रूपये की लागत से हथकरघा उत्पाद के लिए वैभव जैन, 25 लाख रूपये की लागत से सेंवई, नूडल्ड एवं मसाले का निर्माण के लिए श्रीमती प्रीती गुप्ता, 10 लाख रूपये की लागत से हथकरघा उत्पाद के लिए आर्यन तिवारी, 10 लाख की लागत से मिल्क प्रोडक्ट्स के लिए कृष्ण कुमार पाण्डेय, 10 लाख रूपये की लागत से रेस्टोरेंट के लिए प्रेम शंकर, 2-2 लाख रूपये की लागत से मसाला निर्माण के लिए श्रीमती पूर्णिमा वर्मा व ब्यूटी पार्लर के लिए श्रीमती ललिता श्रीवास्तव तथा 01 लाख रूपये की लागत से वस्त्र उत्पाद के लिए श्रीमती प्रीती गुप्ता को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

प्रधानमंत्री आवास (शहरी), पीएम स्वनिधि, कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन इंस्टीट्यूट लाभार्थी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त उद्योग श्रीमती शिवानी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि श्रवण कुमार, उपायुक्त उद्योग शिवानी सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सुश्री आरती वर्मा, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here