आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ पहली बार 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बनाई थी। दीपिका पादुकोण ते साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया था। शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 227.13 करोड़ का बिजनेस किया था। रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, रोहित शेट्टी की पोस्ट को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि वह चेन्नई एक्सप्रेस 2 बनाने के मूड में है। आपको बता दें कि शाहरुख खान करीब 5 साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।