बाराबंकी

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एसबीएस पब्लिक स्कूल नरौली के प्रबंधक स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह की जयन्ती पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह के बेटे हर्षित राज कुमार ने एसबीएस पब्लिक स्कूल में पूरे विधि विधान से हवन पूजन कर उनका जन्मदिन मनाया। हर्षित ने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा समाज से जुड़े रहे। उनकी व्यवहारिकता और सादगी का कोई सानी नहीं था। वह गरीबों के मददगार और शिक्षित समाज के पैरोकार थे। उन्होंने नरौली जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षण संस्थान खोलकर गांव के बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया था। उनके अधूरे काम को पूरा करना ही मेरा धर्म है। इस मौके पर एसबीएस पब्लिक स्कूल के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here