• अनीस बज्मी ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, “मैंने अब तक फिल्म साइन नहीं की है। यह मामला अभी भी विचाराधीन है। जब तक मैं हां नहीं कहता, तब तक कार्तिक आर्यन इन और अक्षय कुमार आउट चलता रहेगा।
  • कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है। अब कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म से कार्तिक की रवानगी हो गई है और एक बार फिर अक्षय कुमार इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं।
  • इस कन्फ्यूजन के बीच उस डायरेक्टर का बयान भी सामने आ गया है, जिसे ‘हेरा फेरी 3’ के निर्देशन का जिम्मा सौंपा जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनीस बज्मी की। अक्षय कुमार को फिर से इसका हिस्सा बनाया जा रहा है।
  • हालांकि, कार्तिक के करीबी सूत्रों ने इन कयासों को गलत बताया था और कहा था कि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। सूत्रों के हवाले से ही रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों में चालाक राजू का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार कभी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बनेंगे।
  • इसके बाद अक्षय कुमार ने एक बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने ना चाहते हुए भी फिल्म करने से मना कर दिया। उनका यह बयान प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को नागवार गुजरा था और उन्होंने इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here