Ishan Kishan Record:गिल को भी पीछे छोड़ा, धोनी की बराबरी की
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शानदार लय में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट मैच में तूफानी अर्धशतक लगाने के बाद वह लगातार दो वनडे मुकाबलों में भी अर्धशतक लगा चुके हैं। और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने धोनी के छह साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस मैच में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।