Jawan New Poster: 'जवान' के पोस्टर ने बढ़ाया सस्पेंस, नए किरदार की दिखी झलक!
Jawan New Poster: 'जवान' के पोस्टर ने बढ़ाया सस्पेंस, नए किरदार की दिखी झलक!

Jawan New Poster: ‘जवान’ के पोस्टर ने बढ़ाया सस्पेंस, नए किरदार की दिखी झलक!

रविवार को शाह रुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने जवान फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया गया है। यह काफी दिलचस्प पोस्टर है, जो सस्पेंस क्रिएट कर रहा है। इसमें एक्टर की सिर्फ एक आंख दिख रही है। इसे इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, ‘वह तुम्हें करीब से देख रहा है। उससे बचकर रहना।’ Jawan New Poster बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान ने साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत की है। पठान की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद वह जवान बनकर हाजिर होने वाले हैं। फिल्म के प्रीव्यू ने वैसे ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अब मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है जिससे कयासों का बाजार गर्म हो गया है।  यह पोस्टर देखने में जितना दिलचस्प है, उतना ही सीक्रेटिव भी। एक शख्स है, जो काफी गुस्से में देखता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here