सपा नेता आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनकी बंद कमरे में काफी देर तक गुफ्तगू हुई। उधर, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर खुद पर हुए हमले को लेकर पुलिस द्वारा किए गए खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें पिस्टल की गोली लगी है, जबकि तमंचा बरामद दिखाया गया है।