Know about the history of July 1
Know about the history of July 1

कनाडा यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन 1878 में शामिल हुआ।
भारत में 1879 को पोस्टकार्ड की शुरुआत हुई।
1881 में आज ही के दिन टेलीफोन पर पहली बार इंटरनेशनल कॉल की गई।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की स्थापना 1921 में हुई।
मुहम्मद अली जिन्ना ने 1948 में पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक का उद्दघाटन किया
त्रावनकोर-कोचीन राज्य 1949 में बना दिया गया, किंतु मालाबार मद्रास प्रांत के अधीन रहा।
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना 1964 में हुई।
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में राष्ट्रीय विकास के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की घोषणा की।
इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सोनी ने 1979 में वाकमैन पेश किया।
न्यूयॉर्क में खेल को 1987 में समर्पित स्टेशन ‘डब्लूएएफएन’ स्थापित किया किया।
यासर अराफ़ात 1994 में 27 साल के निर्वासन के बाद स्वदेश वापस लौटे थे।
रोमान हर्जोग द्वारा जर्मनी के नये राष्ट्रपति के रूप में 1994 को शपथ ग्रहण की।
सं.रा. अमेरिका ने 1995 में ताईवान के ख़िलाफ़ लगाये गये प्रतिबंध को हटाया।
ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी प्रांत में 1996 को स्वेच्छा मृत्यु क़ानून विश्व में पहली बार लागू।
ब्रिटिश सरकार ने 1997 में हांगकांग का शासन चीन को सौंपा था।
देश की पहली साइंस सिटी 1997 को कोलकाता में स्थापित की गई।
लार्ड्स के 100वें ऐतिहासिक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 2000 में वेस्टइंडीज को हराया।
एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप में भारत ने 2006 में 8 स्वर्ण जीते।
अमेरिकी संसद की समितियों ने 2006 में भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते को मंजूरी प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here