लखनऊ
आय दिन पत्रकारों के साथ हो रही बदसलूकी को देखकर लगता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है, पत्रकारों को आये दिन परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना ।
ऐसे की लखनऊ के रहने वाले जज ने पत्रकार के साथ भद्दी – भद्दी गाली दी और अपने जज होने का दावा करते हुए उसने पत्रकार की गाड़ी की चाभी छीनकर फेक दिया और वही पर बोलने लगा की पत्रकारों ने भारत को खरीद नही रखा और भी अभद्र भाषा और गालियों से बात की। इस वीडियो का देखकर लगता हैं भारत में कानून व्यवस्था का कोई महत्व नहीं रह गया हैं, आये दिन पत्रकारों की कई घटनाओं से होकर गुजरना पड़ रहा हैं।