Know about the history of June 6

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 1831 में दूसरा राष्ट्रीय काला सम्मेलन हुआ।
अमेरिका के ईस्ट क्लीवलैंड में महिलाओं को वोट का अधिकार 1916 में दिया गया।
डेनमार्क तथा स्वीडन के बीच 1660 में शांति समझौता हुआ।
नेपोलियन के भाई जोसफ को 1808 में आज ही के दिन स्पेन का राजा बनाया गया था।
सन 1918 को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बेलेयू वुड के युद्ध में अमेरिका को पहली जीत मिली।

 

फिनलैंड ने 1919 में बोलशेविक के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
प्रिकमर्ग गणराज्य पर 1919 में हंगरी की लाल सेना का आक्रमण हुआ।
इजरायली सेना ने गाजा पर 1967 में कब्जा किया।
दक्षिणी वियतनाम में 1975 को अस्थाई क्रांतिकारी सरकार का गठन।
ईरान गैस पाइप लाइन योजना पर 2005 में भारत और पाकिस्तान में सहमति।
दक्षिण अफ़्रीका की नस्ल विरोधी नेता विनी मैडिकिजेला मंडेला के कनाडा प्रवेश पर 2007 को रोक।

In 1831, the second National Black Convention was held in Philadelphia, America.
In East Cleveland, America, women were given the right to vote in 1916.
In 1660 a peace agreement was signed between Denmark and Sweden.
Napoleon’s brother Joseph was made King of Spain on this day in 1808.
In 1918, during the First World War, America got its first victory in the Battle of Belleau Wood.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here