नयी दिल्ली में सन 1951 में पहले एशियाई खेलों का आयोजन किया गया।
पश्चिम बंगाल में 1788 में कलकत्ता गजट का पहला प्रकाशन हुआ।
सन 1930 में फ्रांस में आयी भयंकर बाढ़ से करीब 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
तालिबान ने 2001 में मूर्तियों को ख़रीदने की ईरान की पेशकश ठुकराई।
ब्रिटिश वायसराय, गवरनोर-जनरल एडवर्ड फ्रेदेरिक्क लिन्द्ले वुड और मोहनदास करमचंद गाँधी जी (महात्मा गाँधी) में सन 1931 में भेंट राजनीतिक कैदियों की रिहाई और नमक के सर्वजन उपयोग की छूट को लेकर मंत्रणा और इकरारनामे की घोषणा।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2008 में ईरान के ख़िलाफ़ नई पाबंदियाँ लागू की।
व्लादिमिर पुतिन ने 2012 में रूस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here