The country’s economic condition and constitution are in danger: Ajay Gautam
बाराबंकी
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 67वां जन्मदिन रविवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम नगर पालिका परिसर में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गौतम व संचालन जिला सचिव विक्रम गौतम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा अयोध्या, देवीपाटन मंडल के जोन इन्चार्ज हसीब अली ने कहा कि देश में सामाजिक न्याय एवं सत्ता परिवर्तन की लड़ाई बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी लड़ रही है।
अन्य विपक्षी दल जाति, धर्म और मजहब के नाम पर समाज को बांटकर समाज को गुमराह करके सत्ता में बने रहना चाहते है। भाजपा इस देश के दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समाज की दुश्मन है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों को खत्म करके भाजपा पूंजीपतियों और उद्योगपतियों का सम्राज्य स्थापित करना चाहती है। भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए बसपा गांव चलो अभियान चलाने जा रही है।
जिसमें भजपा सरकार की नाकामियों व बसपा सरकार में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर 2024 में बसपा की सरकार बनाना है। विशिष्ट अतिथि मण्डल जोन इंचार्ज अजय गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार के जंगलराज, गुंडाराज से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। देश की आर्थिक स्थिति और संविधान खतरे में है। जिसे बचाने के लिए बसपा का हर कार्यकर्ता आगे आएगा। बसपा सरकार के सुशासन को हर वर्ग याद कर रहा है।
वरिष्ठ बसपा नेता गया शंकर कश्यप ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की बदौलत देश में मण्डल कमीशन लागू होने से पिछड़ों को शिक्षा, नौकरी आदि में आरक्षण मिलना शुरू हुआ था। लेकिन पूर्व में मझडल कमीशन की दुश्मन रही भाजपा ने वर्तमान में पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करके और संवैधानिक व्यवस्था लागू करना चाहती है। जिसे बसपा बर्दास्त नहीं करेगी। स्थानीय निकाय के चुनाव में पिछड़े समाज के लोग बसपा का साथ देकर भाजपा को करारा जवाब देंगे।
जिलाध्यक्ष प्रमोद गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता अगामी चुनाव में हर बूथ, हर घर तक पहुंचकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से, डाॅ माधव सिंह पटेल, विजय कुमार, के के रावत, बराती लाल, जिला उपाध्यक्ष राम प्रताप मिश्रा, महासचिव अरविन्द यादव, आसिफ खान, अनिल गौतम, दिग्विजय गौतम, नौमी लाल फौजी, अजय गौतम, राधेश्याम रावत, विक्रम रावत, सूरत रावत, मुकेश कनौजिया, साहब शरण पटेल, रामू गौतम, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र गौतम, पीपी गौतम, आरडी राव, अनूप वर्मा, मंगल गौतम, सरोज गौतम, सन्तराम गौतम, राजेश भारती, अशोक वर्मा समेत बसपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।