Applied for India Book of Records
बाराबंकी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया। जिले की सभी इकाइयों पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की विशालकाय चित्र बनाकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने इतिहास रचा। 12 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनाए गए रंगोली चित्र को देखने के लिए स्कूली विद्यार्थियों का तांता लगा रहा। नगर के शिक्षाविद, व्यवसायी एवम् अन्य क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग भी काफी संख्या में विवेकानंद के चित्र को देखने एवम् अपने कैमरों में कैद करने पहुंचे। अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने चित्र बनाने वाले कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई। चित्र के चारों तरफ कतारबद्ध खड़े विद्यार्थी भारत माता की जय, वंदे मातरम, आज के आनंद की, जय विवेकानंद की जैसे गगनचुंभी जयकारे लगाते रहे।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही व जिला प्रचारक अभिषेक ने विशालकाय चित्र बनाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विभाग संगठन मंत्री सुमित प्रताप ने बताया कि इस रंगोली चित्र को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया गया है। इस अवसर पर जिला प्रचारक अभिषेक, प्रांत मंत्री आकाश पटेल, प्रांत सह मंत्री सरदार हरप्रीत सिंह, संगठन मंत्री आकाश शुक्ला, डॉ अजय कुमार वर्मा, अवधेश श्रीवास्तव, डॉ सुजीत चतुर्वेदी, संतोष सिंह, देव गुप्ता, पंकज गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्य, निशांत, आदर्श, भूपेंद्र, सरदार कनवर सिंह मौजूद रहे।