बाराबंकी
सीएमओ कार्यालय पर प्रत्येक सोमवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण के सहयोग से बनने वाले दिव्यांग यूटीआई कार्ड कार्यक्रम में प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष विभव शुक्ला एव संरक्षिका अनीता शुक्ला ने शिवशरण भगवती प्रसाद सेवा संस्थान के कर्मठ पदाधिकारियो के सहयोग से दिव्यांगजनो को कम्बल वितरण किया। प्रयास ट्रस्ट की संरक्षिका अनीता शुक्ला ने कहा कि दिव्यांगता एक बीमारी का नाम नहीं है दिव्यांगता, अवस्था होने पर होती है दिव्यांगता, ईश्वर का अभिशाप नहीं है। मनुष्य का जीवन धारण करना जन्म लेना और प्रकृति के अंश, प्राणी, जिसे हम चौरासी योनी कहते हैं, उनमें भी और मनुष्यों में भी विकलांगता होती है जो कि ऊपर वाले की देन होती है, प्रकृति की देन होती है दिव्यांगता। लेकिन कई बार मनुष्य हादसे या अपने द्वारा की गई गलती की वजह से भी दिव्यांग हो जाते है जिन्हें हीन भावना से नही देखना चाहिए बल्कि मदद करनी चाहिए जिससे उनमें आत्मचेतना जाग्रत हो। इस मौके पर समर वर्मा, अमित मिश्रा, लालू यादव, प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे।