बाराबंकी

विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत पवैयाबाद मजरे भिटहा में डामर रोड से राममनोहर के घर तक लगभग 10 की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट कर किया स इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव ने कहा जो रब है वही रहमान है का सन्देश देने वाले सुप्रसिद्ध सूफ़ी संत की धरती देवा क्षेत्र का कोइ भी मार्ग या नाला कच्चा न रहे ऐसा प्रयास किया जा रहा है,

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से समस्त विकास खण्ड के गांवो का समुचित विकास के क्रम में देवा ब्लॉक को प्रथम स्थान प्राप्त हो इसके लिऐ जो भी संभव होगा वो किया जायेगा स गांव पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख का ग्रामीणों ने पूर्व प्रमुख इच्छवाक मौर्य के नृतत्व में मल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर विशेष रूप से अवर अभियंता वाई के सिंह, एडीओ पंचायत मोहम्मद सलीम, करुणेश वर्मा, प्रधान मान सिंह, विपिन यादव, प्रधान रामनाथ यादव, बीसीसी दुरपति गौतम, दीपक मिश्रा, समाजसेवी रामू यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here