बाराबंकी

 

बच्चों में खेल प्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए रविवार से सात दिवसीय बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की पाँचवी स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृति पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री हिमांशु सिंह जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नगर के के‐डी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुए इस स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) पूर्णेन्दु सिंह ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर कार्यक्रम में बालाजी बचपन स्कूल के गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बालाजी बचपन ऑफ स्कूल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस स्पोर्ट्स मीट में बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल की तरफ से बालाजी का बचपन, बालाजी पब्लिक स्कूल, लॉर्ड बालाजी पब्लिक स्कूल एवं बालाजी एकेडमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर 8वीं तक के बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। स्पोर्टस मीट का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे के‐डी सिंह बाबू स्टेडियम से किया गया। स्पोर्ट्स मीट में भाग ले रहे बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे। इस मौके पर कई कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। पुर्णेन्दु सिंह ने इस मौके पर कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेल के प्रति भावना को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही बच्चों की किस खेल में रुचि है इसको भी जाना जा सकता है। जिससे बच्चे की रुचि को देख उसको उसी खेल के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की सलाह दी। बालाजी ग्रुप ऑफिस स्कूल्स के डायरेक्टर अंकुर माथुर ने कहा कि इस तरह के खेल एक्टिविटी के जरिए विद्यार्थियों की शारीरिक विकास की तरफ ध्यान देना भी बेहद जरूरी हो गया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बचपन स्कूलों में स्पोर्ट्स मीट करवाई जा रही है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के साथ जोड़ना भी बेहद जरूरी है। कोऑर्डिनेटर श्रीमती अल्पना कौर ने कहा कि शिक्षा के जरिए हम मानसिक विकास में तो अपना योगदान दे ही रहे हैं मगर करोना काल के लंबे समय की वजह से विद्यार्थियों की शारीरिक एक्टिविटी भी पूरी तरह से बंद हो गई थी।

इन्हीं कारणों को देखते हुए इस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। बच्चों की परेड को लोगों ने काफी सराहा। वहीं मार्शल आर्ट के करतब आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं बच्चों द्वारा गरीबी पर प्रस्तुत नाकट्य मंचन ने लोगों को भावुक कर दिया। इसके अलावा स्कूल के सारे बच्चों ने एक साथ डंबल पीटी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन भूमि एवं अलीशा ने किया। इस अवसर पर बालाजी का बचपन के अध्यक्ष रविन्द्र माथुर, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रिया माथुर, भारती माथुर, प्रबंधक चंद्रशेखर कांडपाल, राजेंद्र प्रताप सिंह, विनय प्रताप सिंह, सरदार राजा सिंह एडवोकेट, चौधरी अहमद जावेद, पाटेष्वरी प्रसाद आदि मौजूद रहें। अन्त में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता कौर, आना खान, निखत परवीन, सुश्री समन सिद्दीकी ने सभी अभिभावकों व शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here