देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेन्द्रप्रसाद की जयन्ती अधिवक्ता दिवस के रूप में जिला बार एसोसिएशन द्वारा सादगी पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के ग्यारह वरिष्ट अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र व प्रत्येक को 50 हजार रुपये की चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला बार एसोसिएशन के कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से जनपद न्यायाधीश रबीन्द्र नाथ दुबे ने सम्मान राषि के रूप में चेक व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह को गति देते हुये युवा कवि व गीतकार रमाकांत शुक्ला एडवोकेट ने अपनी काव्य रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं अधिवक्ता हुमायूं नईम खान ने शायरी सुना कर लोगों को आनन्दित किया। जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दुबे, प्रधान न्यायाधीश फैमली कोर्ट दुर्ग नरायन सिंह, मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायालय के प्रभारी न्यायाधीश सूर्य प्रकाश शर्मा, अपर जिला जज आनन्द कुमार व अपर जिला जज अनिल कुमार शुक्ला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, एल्डर कमेटी के चेयरमैन जेड ए अंसारी आदि ने अधिवक्ता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एम के सिंह, रघुराज वर्मा, योगेंद्र वर्मा, पूर्व महामंत्री नरेश सिंह, वरिष्ठ एडवोकेट राजेश चन्द्र मिश्रा, पूर्व महामंत्री सुनीत अवस्थी, सुरेश गौतम, कौशल किशोर त्रिपाठी, रमन लाल द्विवेदी, अमीनुद्दीन, अमित शुक्ला सहित भारी संख्या में वकील मौजूद रहे।
समारोह की अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन ने की। सभा का संचालन मोहन सिंह व महामंत्री रितेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।