बाराबंकी
बाराबंकी के मोहल्ला कटरा बारादारी में स्थित सय्यद शहीद मर्द बाबा का सालाना उर्स मनाया जा रहा है। जो उर्दू तारीख 20 ,अंग्रेजी तारीख 27 जून 2024 से 28 जून 2024 तक अपनी शानदार रिवायती शानों शौकत व अज़मत के साथ चलेगा। जिसमें 27 जून 2024 को मगरिब की नमाज़ के बाद कुरआन ख्वानी और ईशा की नमाज़ के बाद आस्ताना ए पाक पर कुल शरीफ के बाद चादर शरीफ सट्टी बाज़ार से होते हुये कटरा से सीधें बारादरी आकर आस्ताना ए पाक मोहल्ला कटरा बारादारी में स्थित सय्यद शहीद मर्द बाबा की चादरपेशी करना l
बाद चादरपेशी 10:00 बजे से तक़रीर का प्रोग्राम शुरू होना जिसमे तमाम औलामा लोगों का शामिल होना, उसके बाद आस्ताना ए पाक पर 28 जून 2024 को फज़िर की नमाज़ के बाद गुस्ल शरीफ होना और 9:30 बजे से आस्ताना ए पाक पर आखिरी कुल शरीफ होना, उसके बाद 10:30 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होना, उसके बाद 29 जून 2024 को फज़िर की नमाज़ के बाद गुस्ल शरीफ होना बाद में 4:00 बजें शाम को कुरआन ख्वानी होना, उसके बाद कार्यक्रम का समापन करना और आये हुए जायरीनों की रूखसती करना ।
प्रोग्राम की देख रेख में इरफ़ान उर्फ़ बाबु राईन (सभासद) मुनीर राईन, एजाज़ वारिस कटरा (नूरी मस्जिद के महामंत्री) गुड्डू डेन्टर, मो० रियाज़, सफीक राईन, मो० नईम कुरैशी, शफीक राईन और इरफ़ान ठेकेदार सहितं शासन प्रशासन शामिल रहा l