महिला को झांसा देकर किया उसका शारीरिक शोषण

0
299

एंकर/विओ

Physically abused the woman by bluffing her

बागपत की एक महिला ने किसान नेता पर गंभीर आरोप लगाए है मंगलवार को पीड़ित महिला लखनऊ पहुची जहां उसने किसान नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा महिला के पति की मौत के बाद देवर से जमीन के विवाद को लेकर मदद कराने के नाम पर किसान नेता ने अपनी पुलिस के उच्चाधिकारियों से पहचान बताकर आरोप है कि महिला को झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया ।अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।यही नही पीड़ित महिला का आरोप है किसान नेता ने एक बाद एक तीन अन्य लोगो के साथ महिला का जबरन शोषण कराया ।कई बार वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए महिला से दुष्कर्म किया ।पीड़ित महिला का कहना है पुलिस अधिकारियों तक अपनी फरियाद की अब तक सुनवाई नही हुई पीड़िता की मांग यह आरोपियो पर कार्यवाही की जाय।
बाईट-पीड़िता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here