सलमान खान लंबे बालों में काफी डेशिंग लग रहे हैं. वे अपने लुक और एक्शन से सब पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. उनकी लवर वाली नजाकत के फैंस कायल हो रहे हैं. ट्रेलर में पूजा हेगड़े के साथ उनकी गुफ्तगू लोगों को पसंद आ रही है. नेटिजेंस उनकी केमिस्ट्री पसंद कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म को लेकर जिस तरह का क्रेज है, उससे लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी. मुमकिन है कि यह ‘पठान’ सहित दूसरी बड़ी फिल्मों को कमाई में पीछे छोड़ दे. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए और खूब सुने जा रहे हैं. फिल्म के पांच गाने हैं- ‘नाइयो लगदा’, ‘जी रहे थे हम’, ‘Bathukamma’, ‘येंतम्मा’ और ‘बिल्ली बिल्ली.’ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान (Salman Khan) अनोखे लुक में नजर आएंगे. यह फिल्म भी उनकी बाकी फिल्मों की तरह एक्शन, रोमांस और इमोशंस से भरपूर है, जिसकी झलक ट्रेलर में मिल गई है. फिल्म के गाने सुनकर फैंस पहले ही रोमांचित हैं, अब इसके ट्रेलर ने दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी है. ट्रेलर में सलमान खान दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होगी. सलमान ने फिल्म में लीड रोल ही नहीं निभाया है, वे इसके प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी जैसे सितारों ने खास रोल निभाए हैं.