upssc की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

upssc की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

0
166

कानपुर

upssc की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार ।तीन सॉल्वर ,चार छात्र व कालेज के सहायक प्रबंधक गिरफ्तार ।चित्रा डिग्री कालेज गल्ला मंडी में चल रही थी परीक्षा ।उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन )परीक्षा 2016 का मामला । क्राइम ब्रांच और थाना हनुमंत विहार पुलिस ने दबोचे 8 सॉल्वर ।कालेज के सहायक प्रबंधक की सह पर हो रहा था खेल ।पुलिस ने उसे भी किया गिरफ्तार ।पुलिस ने पकड़े गए लोगो से 9 मोबाइल ,प्रवेश पत्र , प्रश्न पत्र की ओएमआर शीट और करीब तीन लाख किए बरामद ,पुलिस अब पकड़े गए गैंग के नेटवर्क को खंगालने में लगी ।

बाइट – सलमानताज पाटिल( DCP साउथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here