लखनऊ
होली पर फूहड़ गाने न बजाएं धर्म स्थलों पर रंग न डाले जाऐ। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जाएगा, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। योगी ने कहा कि शोभायात्रा/जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे संप्रदाय के लोगों को उत्तेजित करें। अश्लील/फूहड़ गीत कतई न बजे धर्म स्थलों पर रंग न डाले जाएं।