विधानसभा
सदन में विपक्ष मुख्यमंत्री के निशाने पर, कहा, 2017 से पहले की सरकार ने प्रदेश को लूटा, कहा, ऐसे ही कोई इंग्लैंड में होटल नहीं खरीद रहा, ऐसे ही आस्ट्रेलिया में प्रापर्टी नही ली जा रही, कहा, यह सब जनता की कमाई को लूट कर खरीदा जा रहा, सीएम ने यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की भी बात की, कहा, पहले रिकार्ड घाटे में और अब रिकार्ड फायदे में, सीएम ने व्यंग्य किया, कहते थे जो नोएडा जाएगा वो सीएम के रूप में नहीं लौटेगा, माने कहा था, कि, डंके की चोट पर लौट कर आऊंगा -सीएम योगी