लखनऊ
आज बड़ी धूमधाम ने मनाया जा रहा हजरत इमाम हुसैन अस का जन्मदिन। इमाम हुसैन अस के जन्मदिन पर शहर भर में लगाई गई सबीले। पुराने लखनऊ में निकाला गया जुलूस, बड़ी संख्या में लोगो ने पहुचकर की शिरकत। इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर जुलूस के बाद धर्मगुरुओ ने दी नज़्र। शिया पीजी कॉलेज में दस्तरख्वान का आयोजन किया गया। ऑल इण्डिया शिया हुसैनी फॅन्ड द्वारा नखास स्थित शिया पीजी कालेज में दस्तरख्वान का आयोजन। दस्तरख्वान में देश विदेश के कई बड़े धर्मगुरु पहुचे। ईरान के बड़े धर्मगुरुओं ने दस्तरख्वान में पहुचकर शिरकत की।