Shah Rukh Khan becomes the first Bollywood actor to join the 400 crore club

पहले हफ्ते में केवल भारत में 364.15 करोड़ का कलेक्शन कर यह फिल्म दिग्गजों को हैरान कर चुकी है। शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी कम होती नहीं दिख रही है, फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है। फिल्म ने 10वें दिन यानी शुक्रवार को 14.67 करोड़ का कलेक्शन किया था।

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे रविवार को बड़े उछाल के साथ 27.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 428.90 करोड़ हो गया है। 13वें दिन यह फिल्म बाहुबली 2 के बाद हिंदी पट्टी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी। गौरतलब है कि शाहरुख खान 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here