लखनऊ से बड़ी खबर
हाथरस कांड में हिंसा फैलाने की कोशिश के चलते गिरफ्तार सिद्दीक कप्पन की जेल से रिहाई, हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से बीते 23 दिसंबर को सिद्दीक कप्पन को Ed के मनी लांड्रिंग केस में मिली थी जमानत, सिद्दीक कप्पन पर दर्ज दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद आज हुवा रिहा, सिद्दीक कप्पन 2 साल 3 महीना 26 दिन जेल में बिताने के बाद आज लखनऊ जेल से रिहा हुए, 5 अक्टूबर 2020 को मथुरा टोल प्लाजा से सिद्दिकी कप्पन समेत चार लोगों को किया गया था गिरफ्तार, 2 साल 3 महीना 26 दिन जेल में बिताने के बाद आज मिली रिहाई, PFI से कनेक्शन और हाथरस कांड में हिंसा फैलाने का था आरोप, यूपी जेल से छूटने के बाद अगले 6 हफ्तों तक दिल्ली में रहना होगा, इसके बाद वे केरल जा सकेंगे.