लखनऊ
हजरतगंज की सैर अब सुकून भरी होने वाली। पार्किंग की टेंशन से निजात दिलाने के लिए वैले पार्किंग की सुविधा। 6 फरवरी से शुरू होने जा रही वैले पार्किंग की सुविधा। नगर निगम ने एक निजी कंपनी को दी जिम्मेदारी। वैले पार्किंग की सुविधा पाने के लिए डाउनलोड करना होगा ऐप। ऐप के माध्यम से पार्किंग में पहुंच जाएगी आपकी गाड़ी बुलाने पर आ भी जएगी। सुविधा के लिए पार्किंग शुल्क के अलावा ₹30 देने होंगे। अभी 5 मंजिला पार्किंग में एक तल से प्रयोग के तौर पर की जा रही शुरुआत। प्रयोग सफल होने पर शहर की सभी भूमिगत पार्किंग में किया जाएगा लागू।