Collection Day 7 Pathaan:

किंग खान ने जहां इस फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाया, तो वही दूसरी तरफ जॉन फिल्म के विलेन बने। दीपिका-शाह रुख और जॉन की तिकड़ी फैंस को काफी पसंद आई। अब इस वीकेंड पर ये फिल्म क्या जादू करेगी ये तो वक्त ही बताएगा। शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक लम्बे समय के बाद स्क्रीन पर लौटी। 25 जनवरी को रिलीज हुई स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सोमवार तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने इस फिल्म के साथ चार साल बाद वापसी की है और उनकी ये वापसी सफल भी रही।

मंगलवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 20.36 करोड़ का ही कारोबार कर पाई। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 55 से 57 करोड़ की कुल कमाई से शानदार ओपनिंग करने वाली शाह रुख खान की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक नेट 328.54 करोड़ की कमाई कर ली है और ग्रॉस 368 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है, बॉलीवुड के बादशाह ने अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। पठान उनके 30 साल के करियर में सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here