Box Office Day 5 Pathaan:
25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस और विदेश में कमाई का हल्ला मचा रखा है। रिलीज के पहले ही दिन 57 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70.50 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले ये रिकॉर्ड फिल्म ‘केजीएफ 2’ के पास था जिसने रिलीज के पहले दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी।
उसके ठीक पीछे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ही फिल्म ‘वॉर’ है जिसने रिलीज के पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये कमाए थे। हिंदी में रिलीज हुई किसी भी फिल्म के एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाने के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले इतवार को करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय सिनेमा का इतना बेहतरीन हफ्ता अब तक कोई नहीं रहा। सोमवार को जब ये फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू रही होगी, तो यहां मुंबई में फिल्म के सितारे पहली बार मीडिया से रूबरू होंगे।