Know about the history of 22 January
बोस्टन एवं न्यूयॉर्क के बीच 1673 में डाक सेवा की शुरुआत हुई।
1760 में हुए वांदीवाश के युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसिसियों को हराया।
दक्षिणी सीरिया में 1837 में आये भूकंप से हजारों लोगों की जाने गयी।
बोइंग 747 का 1970 में लंदन एवं न्यूयॉर्क के बीच पहली व्यावसायिक उड़ान शुरु हुई।
इस्तानबुल की पूरी आबादी को 1972 में 24 घंटे के लिए नजरबंद किया गया।
देहरादून में दृष्टिहीनों के लिए 1963 में राष्ट्रीय पुस्तकालय की स्थापना हुई।
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में इस्पात कारखाना 1965 में शुरू हुआ।
इवा मोराल्स ने 2006 में बोलीविया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
The history of 22 January
Postal service started in 1673 between Boston and New York.
The British defeated the French in the Battle of Wandiwash in 1760.
The 1837 earthquake in southern Syria killed thousands of people.
The Boeing 747 began its first commercial flight between London and New York in 1970.
The entire population of Istanbul was put under house arrest for 24 hours in 1972.
The National Library for the Blind was established in Dehradun in 1963.