बाराबंकी (फतेहपुर)

तहसील क्षेत्र स्थित साईं पीजी कालेज में शुक्रवार को गृह विज्ञान विभाग द्वारा महिला साक्षरता व स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने गांव का भ्रमण कर महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सेनेटरी पैड वितरित किए। महिला स्वच्छता व साक्षरता अभियान का शुभारंभ साईं ग्रुप आफ कालेज के प्रबंधक विपिन राठौर व पिं्रसिपल डा. आशुतोष राव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन के साथ शुरुआत की। इसके पश्चात गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका प्रीतिका मिश्रा व शालिनी मिश्रा के नेतृत्व में अंशिका वर्मा, नीलम देवी, वैष्णवी शुक्ला, मुस्कान, आस्था, रस्तोगी, रुचि, अनु, प्रभा शुक्ला, रानी गौतम, सुमन, आयुषी, शीलू, शालिनी, प्रिया कश्यप ,प्रगति सिंह, प्रज्ञा मिश्रा, सृष्टि व निधि समेत अनेक छात्राएं ग्राम मदनपुर पहुंची।

यहां छात्राओं ने घर घर पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता व संक्रमण के प्रति विविध जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया। और शरीर के साथ अपने घर तथा आसपास में साफ सफाई रखने की जरूरत पर जोर दिया गया। छात्राओं ने सभी घरों में तथा सामूहिक रूप से एकत्र महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। ग्रामीण महिलाओं ने छात्राओं के इस अभियान की खूब सराहना की।इस दौरान साई प्रबंधक विपिन राठौर ने कहा, समाज के हर व्यक्ति को चाहिए स्वच्छता के साथ-साथ साक्षरता विषय पर घर घर चर्चा होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here