मसौली, बाराबंकी

शुक्रवार को ग्राम पंचायत नसीरनगर एव सफदरजंग में जिला परियोजना निदेशक मनीष कुमार एव खण्ड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा ने चैपाल लगाकर लोगो की शिकायतें सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत नसीरनगर में आयोजित चैपाल में राजेंद्र प्रसाद ने पेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया तथा ग्रामीणो ने गांव में पार्क के लिए मांग की परियोजना निदेशक ने मनरेगा योजना के तहत गांव में मनरेगा पार्क निर्माण का आश्वासन दिया। गांव के सुरेश ने गढी तालाब से राम सूरत के घर तक नाला निर्माण की मांग की तो प्रधान ने बताया कि नाले पर अवैध कब्जा है।जिस पर पीडी ने पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण करने का निर्देश दिया। ग्रामीणो ने गांव में बारात घर की मांग की जिसके लिए पीडी ने आश्वासन दिया है।

इसके अलावा पीडी ने ग्राम पंचायत सफदरजंग में आयोजित चैपाल में पहुंच ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिया। जिसमें विक्रम कुमार, अली हुसैन राम सुमिरन, विनोद कुमार और निर्मल ने किसान निधि बैक खातों में न आने की शिकायत दर्ज कराई। तो पीडी ने उक्त लोगों की समस्यायों के निस्तारण के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। गांव की सुशीला ने विधवा पेंशन और मुईन ने वृद्धा अवस्था पेंशन न मिलने की शिकायत किया तो पीडी ने निस्तारण के निर्देश दिए। चैपाल में खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा, लघु सिंचाई जेई आर के प्रकाश, नसीर नगर प्रधान सन्तोष कुमारी, पंचायत सचिव उत्तम कुमार वर्मा, सफदरजंग प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार वर्मा, प्रेम धारी, अजय कुमार वर्मा, सूरज टी.ए, पंचायत मित्र रामकांत, सहायक पल्लवी वर्मा सहित काफी संख्या में ग्राम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here