ग्राम पंचायत जरगांवा और कस्बा में बीडीओ ने लगायी ग्राम चैपाल
बाराबंकी
शासन के निर्देश पर ग्राम चैपालों का आयोजन किया गया है। जिसमें गांव के गरीबों को अपने काम के लिए ब्लाक व तहसील मुख्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। गांव में ही बने पंचायत भवनों में चैपालों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जायेंगी और उनका निदान किया जायेगा। उक्त बात शुक्रवार को विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत जरगावां और ग्राम पंचायत कस्बा में चैपाल के दौरान खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह ने कही। खण्ड विकास अधिकारी श्री सिंह ने आगे कहा कि शासन का निर्देश था कि हर शुक्रवार को अधिकारी दो से तीन ग्राम पंचायतो में ग्राम चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। उसी निर्देश पर ही गांवो में हर शुक्रवार को ग्राम चैपाल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि ग्रामीणों को कोई समस्या हो तो वह चैपाल में आकर अपनी बात प्रमुखता से रख सकता है सम्भव होगा कि ग्रामीण की समस्या का निदान किया जा सके।
उन्होने आगे कहा कि परिवार रजिस्टर नकल या विकास सम्बन्धी कोई भी दिक्कत हो तो ग्रामवासी बिना किसी दबाव के ग्राम चैपाल में आये और अपनी आप बीती से अवगत करायें। ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निदान हो जायेगा। इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी सिद्धौर यशोवर्धन सिंह ने गांव में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी जारी किये। लगभग एक घण्टे तक खण्ड विकास अधिकारी ने चैपाल में रहकर आम ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निदान किया। इस मौके पर मुख्य रुप से ग्राम पंचायत सचिव दीपक वर्मा, सचिव पुष्पेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल जायसवाल, ग्राम प्रधान नीरज वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू वर्मा के साथ में ब्लाक के कई विभागों के अधिकारी व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।