बाराबंकी
नगर के सिविल लाइन स्थित गोकुलनगर में गुरूवार को एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन हुआ। ग्राहकों की मांग पर गोकुल नगर शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने फीता काटकर किया। वहीं उद्घाटन के उपरान्त सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व सांसद डाॅ पी.एल पुनिया, क्लस्टर हेड तरूण खन्ना, ब्रांच मैनेजर अशोक सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर अशोक सिंह ने विधायक सुरेश यादव व पूर्व सांसद डाॅ पी.एल. पुनिया को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि एचडीएफसी एक सुव्यवस्थित बैंक हैं और ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करता है। बैंक ने समाज के हर वर्ग के वित्तीय समावेशन का बीड़ा उठाया है। बैंक ने गरीबों के सपने पूरे करने की जिम्मेदारी ली है। यही वजह है कि देश का हर व्यक्ति सशक्तिकरण और सामर्थ्यवान होने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
इस कार्य में बैंक की बड़ी भूमिका रही है। विधायक सुरेश यादव ने एचडीएफसी बैंक का शुभारंभ करते हुए बैंक के शाखा प्रबंधक और बैंक के सभी कर्मियों को बधाई दी। पूर्व सांसद डाॅ पी.एल पुनिया ने कहा कि बैंकों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध करवाकर जन साधारण को अपना भरोसा स्थापित करने के लिए उदारवादी दृष्टिकोण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अनेक प्रकार के काम धंधों के लिए बैंक ऋण उपलब्ध करवा रहे है। आज हर क्षेत्र में बैंकिंग सेवा की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आमजन के लिए बैंकों की सेवाएं बेहतर एवं सुविधाजनक होनी चाहिए। क्लस्टर हेड तरूण खन्ना ने कहा कि हमेशा हमारा यही लक्ष्य रहता है, कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। ग्राहकों की मांग को देखते हुए यह शाखा खोली गई है। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए यह कहा कि आप लोगों की मेहनत, लग्न व समर्पण तथा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के कारण बैंक हमेशा अग्रणी रहता है। ब्रांच मैनेजर अशोक सिंह ने आगन्तुको का अभिनन्दन व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप सिंह, लखनऊ मुख्य शाखा से आए प्रबंधक इमरान अली, काजल अग्निहोत्री, प्रवेश द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र वर्मा, अरविंद कुमार, जाबिर अब्बास, बृजेश शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव, बाबुल मिश्रा सहित सभी बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।