बाराबंकी
स्वर्गीय प्रदीप यादव सादगी से गांव, गरीब और गुरबत में रहने वालों के हक अधिकार और जरूरत कैसे पूरी हो इसकी हमेशा चिंता करते थे। वह कार्यकर्ताओं को हमेशा प्राथमिकता देते थे। उनके छोटे से छोटे कार्य के लिए वह मंत्री होते हुए भी पैदल अधिकारियों के यहां कार्यकर्ता के साथ चले जाते थे। उक्त विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्वर्गीय प्रदीप बाबू की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में समाजवादी चिन्तक पूर्व मंत्री पूर्व एमएलसी स्वर्गीय प्रदीप कुमार यादव जी की पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी मे प्रदीप बाबू के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात समाजवादी पार्टी द्वारा नवनियुक्त प्रवक्ताओं के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधानसभा सदर के विधायक धर्मराज सिंह ने कहा कि स्वर्गीय प्रदीप यादव बहुत ही सादगी पसंद नेता थे। उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी और उनके कामों को कराने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।