राजकीय पॉलीटेक्निक में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता
बाराबंकी
जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें टेबल टेनिस, रंगोली, बैडमिन्टन, डिवेट कंपटीशन प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिमाशु प्रथम व मधुदीप द्वितीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में मधुदीप व उनकी टीम प्रथम रही, वहीं शालिनी व उनकी टीम द्वितीय रही तथा अमन की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। बैडमिन्टन में सिंगल व डलब प्रतियोगिता हुई। सिंगल में मधुदीप प्रथम, आदित्य प्रताप सिंह द्वितीय रहे। वहीं बैडमिन्टन डबल में आदित्य, हिमांशु प्रथम व मधुदीप व अभिलास द्वितीय रहे। वहीं बैडमिटन गल्र्स में अन्नया राजपूत प्रथम, नेहा मिश्रा सेंकेड, डिवेट कंपटीशन प्रतियोगिता में पियूष प्रथम, शोभित द्वितीय व अमन मौर्या तीसरे स्थान पर रहे।