पूर्व चेयरमैन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

दरियाबाद, बाराबंकी

बुधवार को दरियाबाद कस्बे के स्थित एक मैदान में हजरत दादा मियां मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन सैय्यद अनवार अजीम ने किया। इस मौके पर बोलते हुए अनवार अजीम ने कहा कि क्रिकेट खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है एक टीम मैच जीतती है तो दूसरी टीम वहीं अपनी खेल भावना से सभी लोगों का दिल जीत लेती है। उन्होने यह भी कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता ही है। साथ ही में शरीर का विकास भी होता है। उद्घाटन मैच में दरियाबाद स्पोर्टिंग क्लब एवं जठौती कुर्मियांन के मध्य खेला गया। जिसमे टाॅस जीतकर जठौती कुर्मियांन ने फीलिं्डग का फैसला किया और दरियाबाद स्पोर्टिंग क्लब पहले बल्ले बाजी करते हुए 10 ओवर में 123 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जेठौती कुर्मियान की टीम 105 रन में ढेर हो गयी। 17 रन से दरियाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने मैच जीता। मैन आफॅ द् मैच का पुरस्कार मो. उजेफा को दिया गया। इस मौके पर कामिल, जमशीर खान, उमेश लोधी, सुबहान शेख, अकरम, नम्मू, शकील किदवई, शाहिद, शमीम गाजी, जमाल अंसारी, इरफान अहमद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here