बाराबंकी

नगर के छाया चौराहे पर कपड़ा बैंक द्वारा निःशुल्क गर्म कपड़ों का वितरण शिविर लगाया गया। ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमन्द लोगों ने पहुँचकर कपड़े प्राप्त किये। पत्रकार स्वर्गीय हरिप्रसाद वर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग द्वारा कई वर्ष पूर्व शुरू किया गया कपड़ा बैंक इस बार भी कड़ाके की ठंड में राहत पहुँचा रहा है। शनिवार को कपड़ा बैंक प्रभारी गुलज़ार बानो के नेतृत्व में छाया चौराहा स्थित बलभद्र सिंह चहलारी पार्क के सामने वितरण शिविर लगाया गया। जिसमें लोकतंत्र सेनानी अजय सिंह गुरुजी, प्रदीप सारंग, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, आँखें फाउंडेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा, भारत सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पटेल, ग्रीन गैंग समन्वयक बंकी अब्दुल खालिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर महिला ग्रीन गैंग प्रभारी शशि प्रभा वर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों वाली गर्म ऊनी टोपियाँ कपड़ा बैंक को दान किया। जिनका वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here