रामसनेहीघाट, बाराबंकी

देवीगंज की खोया मंडी आने वाले समय में ग्राहकों के लिए शुद्धता व विश्वास का पर्याय बनेगी। इस मंडी से क्षेत्र के तमाम पशुपालकों व किसानों तथा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।यह मंडी तमाम दुग्ध एवं मिष्ठान के व्यापारियों व ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाएगी। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने आज देवीगंज चौराहे पर विवेकानंद शुक्ल व प्रभाकर तिवारी के द्वारा संयोजित खोया मंडी का शुभारंभ करते हुए कही। सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ने कहा कि देवीगंज चौराहे पर खोया मंडी का आगाज करके युवा समाजसेवी विवेकानंद शुक्ला ने ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की एक अच्छी पहल की है ।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देवीगंज की खोया मंडी ग्राहकों व उपभोक्ताओं में शुद्धता व विश्वास का पर्याय बनकर उभरेगी। राजू भैया ने कहा कि देवीगंज खोया मंडी से तमाम पशुपालकों व किसानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही इस खोया मंडी से तमाम लोग खोया उत्पादन तथा पनीर उत्पादन के मामले में आगे बढ़कर आर्थिक आत्मनिर्भरता को प्राप्त करेंगे। जबकि सबसे अच्छी बात यह है कि देवीगंज खोया मंडी से आर्डर पर ग्राहकों को घर तक खोया व पनीर पहुंचाया जाएगा।

खोया मंडी के संयोजक युवा समाजसेवी विवेकानंद शुक्ला विवेक ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि देवीगंज की खोया मंडी में ग्राहकों व उपभोक्ताओं तथा दुकानदारों को शुद्धता के साथ खोया एवं पनीर उपलब्ध कराया जाए। खोया व पनीर की यह मंडी सोमवार तथा शुक्रवार को लगाई जाएगी। इस दौरान विवेकानंद शुक्ल एवं प्रभाकर तिवारी ने यह भी कहा कि यहां पर आने वाले सभी खोया व पनीर व्यापारियों को पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने पूजन अर्चन के साथ खोया तौल कर खोया मंडी का विधिवत शुभारंभ किया। जबकि श्री भैया का यहां पर विवेक शुक्ला प्रभाकर तिवारी , दिनेश रावत देवनाथ आदि के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जबकि खोया मंडी के शुभारंभ पर आज पहले दिन लगभग डेढ़ कुंटल खोया एवं 80 किलो पनीर का खरीद की गई। विक्रेता किसान पुत्तीलाल व राम अचल तो क्रेता लवकुश तिवारी, हरीश मिष्ठान मऊ व अन्य रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से लवकुश कुमार, हरिहर सिंह, हर्षित कुमार, सचिन कुमार शुक्ल, भास्कर शुक्ला, देवनाथ दुबे, विनोद कुमार, लवलेश कुमार तिवारी, हरीश जायसवाल, राधे चौरसिया,राम मिलन यादव, सूरज सिंह, मोनू पाठक, गौरव शुक्ला, सरोज त्रिलोकी कैटर्स, जगदेव, लकी यादव ,जहीर, कल्लू, चंदन, गुडडू मिश्र समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here