बाराबंकी
जिले की छात्रा ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा दीप्ति शुक्लाा ने अच्छी रैंक के साथ नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनके मेेडिकल में चयन से परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उनके घर जश्न का माहौल रहा। छात्रा दीप्ति शुक्ला के पिता रामकिशोर शुक्ला महारानी लक्ष्मी बाई इं कालेज के प्रबंधक है। इसके अलावा वह समाजसेवी व राजनेता भी है। दीप्ति शुक्ला ने महारानी लक्ष्मी बाई इं कालेज से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके अलावा अवध विश्वद्यिालय से स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई के साथ ही नीट की तैयारी कर रही थी।
उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी अलॉटमेंट पत्र के अनुसार दीप्ति शुक्ला का चयन अनारक्षित वर्ग में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए हुआ है। छात्रा दीप्ति शुक्ला ने बताया पिता रामकिशोर शुक्ला के सपने को साकार करने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है, तब जाकर मैंने यह सफलता हासिल की। इस सफलता के पीछे छात्रा ने अपने गुरुजन, माता, पिता एवं दोस्तों से प्रेरणा मिलने की बात कही। छात्रा दीप्ति शुक्ला के पिता रामकिशोर शुक्ला ने पुत्री के सफलता को उनकी मेहनत का फल बताया। पुत्री के सफलता की खुशी इस कदर थी कि वह भावुक हो गए। छात्रा दीप्ति शुक्ला ने ये सफलता हासिल कर प्रदेश में जिला का नाम रौशन किया है। जिसके लिए लोग उन्हें बधाई दे रहे है।