जैदपुर, बाराबंकी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में ही होगा समाधान के द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। हरख ब्लॉक क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई गई। जहां पर अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जमा हुए। एक ग्राम पंचायत में नकल से संबंधित शिकायत मिली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले ही विभाग को निर्देश देते हुए कहा था कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान करने के लिए ब्लॉक के 3 गांव में 1 दिन में चौपाल लगाकर सभी तरह की समस्याएं सुनी जाए।

जिसके चलते हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत नानमऊ, सेठमऊ व लक्ष्मणपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें डीसी मनरेगा डीके मोहन, एडीओ पंचायत राजेन्द्र प्रसाद यादव, एडीओ आईएसबी सुनील कुमार नंदा, एडीओ महिला मीना श्रीवास्तव, सचिव बृजेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, सूरज कुमार चौपाल में मौजूद होकर लोगों की समस्याएं सुनी। लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत में नकल न मिलने की शिकायत सुखाना देवी ने की थी। बाकी ग्राम पंचायत में एक भी शिकायत चौपाल में माध्यम नहीं आई। इस संबंध में एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया की 3 ग्राम पंचायतों में समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करने के लिए चौपाल का आयोजन किया गया था। लेकिन सिर्फ 1 ग्राम पंचायत में नकल के संबंधित शिकायत मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here