राज्यमंत्री सतीश शर्मा सहित विधायकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बाराबंकी

प्रधानमंत्री मोदी की माता हीराबेन का निधन होने पर भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके संस्कारों का प्रतिफल आज पूरा विश्व देख रहा है। उन्होंने कहा हीराबा के लालन पालन ने ऐसे प्रतिमान स्थापित कर दिए हैं जो दैवीय महिमा के सिवा और कुछ नहीं हो सकता। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, एमएलसी अंगद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, प्रमोद तिवारी, अम्बरीष रावत, अरविंद मौर्या, रोहित सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here